Bihar Police Constable 2024: Bihar Police Joining 2024 : सिपाही भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा 9 दिसंबर से 10 मार्च तक; पढ़िए पूरी खबर –
Bihar Police Constable 2024: बिहार पुलिस कांस्टेबल के लिखित परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों के लिए काम की खबर है। अभ्यर्थियों को दूसरे चरण यानी, फिजिकल टेस्ट में शामिल होना होगा। विस्तृत पात्रता मानदंड नीचे पढ़ सकते हैं।
केंद्रीय चयन पर्षद बिहार (CSBC) बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा में सफल एक लाख सात हजार अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) नौ दिसंबर से शुरू होकर दस मार्च तक लेगी। यह परीक्षा शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह राजकीय उच्च विद्यालय (पटना हाई स्कूल), गर्दनीबाग में सुबह सात बजे से ली जाएगी। इसके लिए केंद्रीय चयन पर्षद तैयारी कर चुकी है। केंद्रीय चयन पर्षद के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने गुरुवार को प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी।
Bihar Police Constable 2024
बता दें कि शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए 1,07,079 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। इसमें पुरुषों की संख्या 67,518; महिलाओं की संख्या 39,550; ट्रांसजेंडर की संख्या 11 है। इनमें 485 गृहरक्षक अभ्यर्थी तथा 433 स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित भी शामिल हैं। जबकि इस भर्ती के लिए लगभग 11.95 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी। रिक्त पदों से पांच गुना अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। कुल पदों की संख्या 21,391 है। PET के कार्यक्रम की सूचना पर्षद की वेबासाईट https://csbc.bihar.gov.in पर प्रकाशित की गई है। यहां से अभ्यर्थी 21 नवंबर के 12:00 बजे मध्याह्न से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
केंद्रीय चयन पर्षद के अनुसार, परीक्षा की वरीय पुलिस पदाधिकारियों के पर्यवेक्षण में सम्पन्न की जाएगी, जिसके लिए पुलिस मुख्यालय द्वारा प्रतिनियुक्ति की जाएगी। पुरुष अभ्यर्थियों एवं महिला अभ्यर्थियों की परीक्षाएँ अलग-अलग दिन आयोजित की जाएगी। पहले पुरुष अभ्यर्थियों की परीक्षा सम्पन्न की जाएगी, उसके बाद महिला अभ्यर्थियों की परीक्षा प्रारम्भ की जाएगी। प्रत्येक दिन 1600 पुरुष अभ्यर्थियों को अथवा 1400 महिला अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा।
ऐसा घोषणा पत्र भी देना होगा ।
केंद्रीय चयन पर्षद के अनुसार, अभ्यर्थियों को शारीरिक मानसिक रूप से स्वस्थ होने, गर्भवती न होने (जहां लागू हो) तथा इनके द्वारा किसी भी प्रकार के उत्तेजक मादक/ प्रतिबंधित दवाओं का सेवन न करने का घोषणा पत्र भी देना होगा। शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) में दौड़, गोला फेंक, ऊंची कूद की परीक्षाएँ होंगी तथा पुरुषों की उँचाई एवं सीना की माप तथा महिलाओं के उंचाई एवं वजन की माप की जाएगी माप-दंडो का पूर्ण विवरण विज्ञापन में उपलब्ध है।
इतनी होनी चाहिए लंबाई ।
इस भर्ती के लिए अनारक्षित और बीसी के पुरुष उम्मीदवारों की लंबाई 165 सेमी होनी चाहिए। वहीं एससी/एसटी और ईबीसी पुरुष उम्मीदवारों लंबाई 160 सेमी होनी चाहिए।
कितने मिनट की लगानी होगी दौड़?
बिहार पुलिस शारीरिक योग्यता/दक्षता परीक्षा में दौड़ 50 अंको की है। पुरुष उम्मीदवारों को 1.6 किलोमीटर की दौड़ 6 मिनट में पूरी करनी होगी। इसमें 5 मिनट से कम समय में दौड़ पूरी करने वाले उम्मीदवारों को 50 अंक मिलेंगे। वहीं 5 मिनट 40 सेकेंड से अधिक और 6 मिनट तक वाले उम्मीदवारों को 20 अंक मिलेंगे और इससे अधिक समय लेने वाले उम्मीदवारों को अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।
दौड़ के लिए 50 अंक मिलेंगे ।
महिला उम्मीदवारों को पांच मिनट में एक किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी। जिसमें दौड़ 50 अंकों की है। महिला उम्मीदवारों को चार मिनट से कम समय में दौड़ पूरी करने पर 50 अंक मिलेंगे और 5 मिनट से अधिक तक वाले उम्मीदवारों को 20 अंक मिलेंगे और इससे अधिक समय लेने वाले उम्मीदवारों को अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।
ऐसा होगा गोला फेक इवेंट ।
गोला फेक इवेंट में पुरुष अभ्यर्थी को न्यूनतम 16 फीट की दूरी तक गोला फेंकना होगा। वहीं महिला अभ्यर्थी को 12 फीट की दूरी तक गोला फेंकना होगा
इतना होगा छाती का माप ।
छाती का न्यूनतम माप बिना फुलाए 81 सेमी, फुलाए जाने पर 86 सेमी तक होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणियों इसमें छूट मिलेगी।
Official Notification Download | Click Here |
Join Group | Click Here |
जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में न्यूनतम 30% अंक प्राप्त करने में असफल रहेंगे, उन्हें शारीरिक परीक्षण से स्वतः ही अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।
रिक्तियों की संख्या से लगभग पांच गुना अभ्यर्थियों को शारीरिक परीक्षण के लिए चुना जाएगा।
परिणाम घोषित होने के 1.5 महीने के भीतर शारीरिक परीक्षण आयोजित किये जाने की संभावना है।