WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Isha Ambani ‘आइकॉन ऑफ द ईयर’ होने के साथ अच्‍छी मां भी हैं,Icon of the Year: Isha Ambani’s Leadership in Business  

 

Isha Ambani ‘आइकॉन ऑफ द ईयर’ होने के साथ अच्‍छी मां भी हैं,Icon of the Year: Isha Ambani’s Leadership in Business  

 

हाल ही में मुकेश अंबानी की बेटी और एंटरप्रेन्योर ईशा अंबानी को आइकॉन ऑफ द ईयर से नवाजा गया है। रिलायंस इंडस्‍अ्रीज लिमिटेड की डायरेक्‍टर , अजियो लाइफ और तिरा की ब्‍यूटी फाउंडर ईश ने रिलायंस रिटेल को एशिया की टॉप 10 कंपनीज में शामिल कर दिया है। इस अवॉर्ड के साथ ईशा ने साबित कर दिया है कि वे काम और परिवार को बखूबी संभाल सकती हैं। इन्‍हीं गुणों की वजह से ईशा न केवल अच्‍छी बेटी बल्कि अच्‍छी मां भी साबित हो रही हैं।

 

वास्‍तव में कामकाजी महिलाओं को काम और बच्‍चों के साथ चीजों बैलेंस करने में दिक्कत आती है। अगर आपके साथ भी ऐसा है, तो हम यहां आपको ईशा अंबानी के अपनाए वो तरीके बता रहे हैं, जिन्‍हें फॉलो कर आप भी मदरहुड और वर्क के बीच बैलेंस बना सकते हैं।

माता-पिता की ड्यूटी पहले ।

Isha Ambani 'आइकॉन ऑफ द ईयर
Isha Ambani ‘आइकॉन ऑफ द ईयर

दुनिया की टॉप एंटरप्रिन्योर में से एक ईशा अंबानी का मानना है कि हर वर्किंग पैरेंट के लिए माता-पिता का कर्तव्य उनकी प्राथमिकता होनी चाहिए। इसका उदाहरण कई बार हम अनंत अंबानी की शादी में भी देख चुके हैं। कार्यक्रमों में व्‍यस्‍त होने के बावजूद उन्‍होंने पूरी तरह से अपने बच्‍चों की देखभाल की। इस पूरी वेडिंग में उनका ध्‍यान अपने बच्‍चों से नहीं हटा।

 

एक महिला मां से कामयाब एंटरप्रेन्योर बनने तक का सफर तभी पूरा कर सकती है, जब उसके पास एक स्‍ट्रांग सपोर्ट सिस्‍टम हो। ईशा का मानना है कि उनके पति आनंद पीरामल बहुत सपोर्टिव हैं। वे बच्‍चों की देखभाल में उनका पूरा साथ देते हैं।

 

ईशा से सीखें टाइम मैनेजमेंट । 

 

एक से ज्‍यादा जिम्‍मेदारी निभाने के लिए टाइम मैनेजेंट बहुत जरूरी होता है। खासतौर से एक मां के लिए। ईशा अंबानी का टाइम मैनेजमेंट जबरदस्त है। वह अपने दिनभर के शेड्यूल को कुछ इस तरह से प्‍लान करती हैं, जिससे उनका काम प्रभावित न हो और वो बच्‍चों को भी पूरा समय दे पाएं। 

 

दिमाग में रहना चाहिए बच्‍चों का ख्‍याल । 

Isha Ambani 'आइकॉन ऑफ द ईयर
Isha Ambani ‘आइकॉन ऑफ द ईयर

जुड़वा बच्‍चों की मां ईशा अंबानी ने वोग को दिए एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि काम में बिजी होते हुए एक मां के मन में बच्‍चों का ख्‍याल हमेशा होना चाहिए। उनके साथ ऐसा होता है। वे काम के दौरान भी सोचती रहती हैं कि – बच्‍चे कुछ न कुछ कर रहे होंगे।

 

बच्‍चों के साथ क्‍वालिटी टाइम । 

 

ईशा अंबानी के लिए उनके बच्‍चे सबसे पहले हैं। इसलिए वे अपनी मीटिंग्‍स के बावजूद दिन का कुछ समय अपने बच्‍चों के लिए रखती हैं। इसके अलावा ईशा बच्‍चों के साथ खेलती हैं और उन्‍हें स्‍कूल भी खुद लेने जाती हैं। इससे उन्‍हें बच्‍चों के साथ ज्‍यादा से ज्‍यादा समय बिताने का मौका मिल जाता है। 

ये भी पढ़ें :– ईशा अंबानी की कुल संपत्ति कितनी है

2 thoughts on “Isha Ambani ‘आइकॉन ऑफ द ईयर’ होने के साथ अच्‍छी मां भी हैं,Icon of the Year: Isha Ambani’s Leadership in Business  ”

Leave a Comment

Join Group